ज़रा सोचिये आप सड़क से गुज़र रहे हों तभी अचानक आपके ऊपर नोटों की बारिश हो जाए तो क्या करोगे?
बीते बुधवार को कुछ इसी तरह का नज़ारा कोलकाता में भी देखने को मिला. सड़क से गुज़र रहे लोग उस वक़्त हैरान रह गए जब आसमान से अचानक 2000, 500 और 100 रुपये के नोट गिरने लगे. बस फिर क्या था लोग लग गए नोट समेटने में. है न मज़ेदार ख़बर!
है न मज़ेदार ख़बर!
इस दौरान नोटों के बंडल के बंडल नीचे गिर रहे थे. तभी आसपास के दुकानदार और गुजरने वाले लोग नोट समेटने लगे. कईयों ने तो अपनी जेब भर ली और वहां से चलते बने.
#WATCH Bundles of currency notes were thrown from a building at Bentinck Street in Kolkata during a search at office of Hoque Merchantile Pvt Ltd by DRI officials earlier today. pic.twitter.com/m5PLEqzVwS
— ANI (@ANI) November 20, 2019
जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को पता चला तो इमारत के नीचे भीड़ जमा हो गयी. भारी संख्या में नोट गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पता चला कि नोट छठी मंज़िल से गिर रहे हैं.
क्या है असल मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते बुधवार दोपहर कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग MK Point में Hoque Merchantile Pvt Ltd कम्पनी के कार्यालय में छापा मारने डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारी पहुंचे थे. जैसे ही वहां के कर्मचारियों को ख़बर मिली कि कंपनी में अवैध ढंग से पैसे के लेन-देन को लेकर DRI की टीम दफ़्तर पहुंची है, तो कर्मचारी सकते में आ गए और शौचालय की खिड़की से नोटों के बंडल नीचे फेंक दिए.
अद्भुत नजारा
— arun juyal@कार्य ओर निरंतर कार्य (@arunjuyal) November 20, 2019
कोलकाता में IT RAID के दौरान खिड़की से फेंके नोट
एक शख्स ने 500 और 2000 के नोट नीचे फेंके
मौके पर पंहुची पुलिस ने तीन लाख रुपये जब्त किये.
कुल कितने रूपए फेंके गए
इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है@parulsabherwal @PushpTalk @sumitokm @SmritiS24856750 pic.twitter.com/F3yltiGr0M
दरअसल, इस इमारत में कई अन्य निजी कंपनियों के दफ़्तर भी हैं. लेकिन जब डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने छठी मंजिल पर स्थित इस कंपनी के दफ़्तर पर छापेमारी की तो पकड़े जाने के डर से कंपनी के कर्मचारी ने शौचालय की खिड़की से नोट फेंकना शुरू कर दिया. हालांकि, अब भी नोटों के फेंके जाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
बताया जा रहा है कि सड़क से करीब तीन लाख 74 हज़ार रुपए के नोट बरामद किए गए हैं. डीआरआई के अधिकारी अब भी कंपनी के मालिक की तलाश में जुट गए हैं.