‘आईआईटी बॉम्बे’ को दुनिया की शीर्ष 200 यूनिवर्सिटीज़ की सूची में भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के तौर पर जगह मिली है. इस सूची में ‘आईआईटी बॉम्बे’ को 172वां स्थान मिला है, जबकि ‘द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस’ को 185वां और ‘आईआईटी दिल्ली’ को 193वां स्थान दिया गया है.

‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस’ को भारत के सबसे अच्छा रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं. हालांकि, ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस’ को पिछली बार के मुक़ाबले इस बार 1 स्थान का नुक़सान हुआ है.

Quacquarelli Symonds (QS) विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की सिर्फ़ 3 यूनिवर्सिटीज़ को ही जगह मिल पाई है. जबकि दुनियाभर की 1000 शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ में 21 भारतीय यूनिवर्सिटीज़ को जगह दी गई है.

टॉप 500 में भारत की इन IIT’s को भी मिली जगह

इस दौरान भारत के लिए एक बुरी ख़बर ये रही कि दुनिया की अन्य यूनिवर्सिटीज़ के मुक़ाबले भारतीय शिक्षण संस्थान पढ़ाई की क्षमता व वैश्विक स्तर को आगे ले जाने में असफ़ल रहे.

QS के बेन सॉटर ने कहा, इस सूची में भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की रैंकिंग गिरी है. इसकी मुख्य वजह ये रही कि दुनिया की अन्य यूनिवर्सिटीज़ ने अपने स्तर को उठाने के लिए कई तरह के प्रयास किए. इस बार ‘आईआईटी बॉम्बे’ को 20 स्थान का नुकसान हुआ है, वहीं ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस’ को 1 स्थान जबकि आईआईटी दिल्ली को 11 स्थान का नुकसान हुआ है.

मैसाचुसेट्स है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी

क्या था रैंकिंग का आधार?