भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 21,456 हो गया है. देश में एक्टिव केस 16,392 हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 682 हो गई है जबकि 4,382 मरीज़ ठीक हुए हैं.
भारत में कोरोना के केस-
-बीते बुधवार को देश में 1290 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं, 36 लोगों की मौत हुई है. जबकि गुरुवार को अब तक 427 लोग इस ख़तरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
-महाराष्ट्र में कोरोना का क़हर सबसे ज़्यादा है. यहां अब तक 5,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 269 लोगों की मौत हुई है.
-गुजरात में 2,407 कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. राज्य में 103 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
-दिल्ली में 2,248 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 48 है.
-राजस्थान में 47 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,935 हो गई है. वहीं, 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
-चंडीगढ़ के पीजीआई में सर्जरी के लिए आई एक छह महीने की बच्ची कोरोना पॉज़टिव पाई गई, जिसके बाद 18 डॉक्टरों समेत 54 स्टाफ को क्वारेन्टीन किया गया है. पंजाब के फ़गवाड़ा निवासी इस बच्ची के दिल में छेद था. उसे 9 अप्रैल को पीजीआई में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था. उसका एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बाकी बच्चों के साथ इलाज चल रहा था.
-पंजाब का मोगा जिला कोविड-19 से मुक़्त हो गया है. जिले में 4 लोग कोरोना से संक्रमित थे, जिनको 14 दिन से आइसोलेशन में रखा गया था. इन सभी के दो बार टेस्ट किए गए और दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद मोगा में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं है. बता दें, पंजाब में 278 लोग कोरोना की चपेट में हैं, इनमें 16 की मौत भी हो चुकी है.