पंजाब एक ऐसा शहर है, जो किसी न किसी वजह से अकसर चर्चा का विषय बना रहता है. उड़ता पंजाब तो लगभग सभी ने देखी ही होगी, पंजाब की ख़ासियत भी जान हो गए होंगे, जो लोग पंजाब की Specialty से अबतक वंचित हैं, उनकी जानकारी के लिए के बता दें, कि पंजाब नशीली दवाओं, ड्रग्स अफ़ीम की गिरफ़्त में है.
पंजाब के ज़्यादातर युवा इन सभी चीज़ों के आदी हो चुके हैं. फिलहाल एक बार फिर से पंजाब सुर्खियां में है. यहां दुल्हन ने सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया.
मामला पंजाब के दीनानगर का है. शादी के खु़शनुमा माहौल में सब-कुछ ठीक चल रहा था. दोस्त, यार, रिश्तेदार सब शादी के इस जश्न में डूबे हुए थे. दूल्हे वाले बारात लेकर गुरुद्वारे पहुंचे. रीति-रिवाज़ के मुताबिक, वधू पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया.
तभी नशे में धुत दूल्हे के पैर डगमगाते देख 22 साल की सुनीता ने शादी से इंकार कर दिया. सुनीता के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और उसकी शादी मुकेरियां में तय हुई थी. शादी में आए इस ट्विस्ट के बाद, इस बात को लेकर वर और वधु पक्ष में झगड़ा भी हुआ. मामला थाने पहुंचा और सुनीता ने Singowal Community Health Centre (CHC) से चेकअप कराने की मांग की, लेकिन उपकरणों की कमी के कारण चेकअप नहीं हो सका. इस बीच सुनीता के माता-पिता ने उसे समझने की बहुत कोशिश की, लेकिन सुनीता ने किसी की एक न सुनी.
आख़िकार जसप्रीत को गुरदासपुर के एक Private Laboratory में टेस्ट के लिए भेजा गया, दूल्हे राजा जसप्रीत डोप टेस्ट में फ़ेल हो गए और नशा करने की बात सामने आई.
22 साल की सुनीता ज़्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, वो सिर्फ़ मैट्रिक पास है. वहीं अब सुनीता के माता-पिता को उसके इस फ़ैसले पर गर्व है.