आपने आज तक बड़े-बड़े आलीशान महल देखेंगे होंगे, पर कभी ऑटो रिक्शा में चलता-फिरता घर देखा है? घर क्या आप इसे वन BHK फ़्लैट भी कह सकते हैं. सारी सुख-सुविधाओं से भरपूर ये घर चेन्नई के एक युवा ने तैयार किया है. 23 वर्षीय इस युवक का नाम अरुण प्रभु है, जिसके काम की हर ओर तारीफ़ हो रही है.
अरुण ने बजाज के आर ई ऑटो में थोड़े बदलाव करके उसे एक आलीशन घर में बदल दिया. ऐसा मत समझना कि ऑटो से बने घर में आपको किसी चीज़ की कमी महसूस होगी. इसमें बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और टॉयलेट की सारी सुविधा मौजूद है. इसके अलावा पानी के लिये टैंक और टेंटहाउस में 600 वॉट का सोलर पैनल भी लगा हुआ है.
Arun Prabhu resident of Paramathi Vellore Tamil Nadu, shocked everyone by building a wonderful house on auto rickshaw. this auto rickshaw 36 sq ft space has not only bedroom, living room, kitchen, toilet, bathtub and workspace, but a 250 litre water tank for water. 1/3 pic.twitter.com/sgeL2GQBXi
दरअसल, अरुण ने 2019 में चेन्नई और मुंबई की झोपड़ी में कुछ समय बिताया. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि एक झोपड़ी तैयार करने में कम से कम 4-5 लाख रुपये का ख़र्च आता है. इसके अलावा उसमें वो सारी सुविधाएं भी नहीं होती, जो एक घर में होनी चाहिये. बस इसी आईडिया को लेकर उन्होंने ऑटो रिक्शा को घर में बदल दिया.
It has 600 watts solar panels, batteries,cupboards,hangers,doors and staircase for drying outside. It’s called Solo 0.1. It is prepared in just one lakh Rs. Arun made ‘Solo 0.1’ from old three-wheeler and recycled items, equipped with solar battery. 2/3 pic.twitter.com/ERac42oTVX
रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण के टेंटहाउस का नाम सोलो 0.1 है, जिसे बनाने के लिये उन्होंने ज़्यादातर रिसाइकल की हुई चीज़ों का इस्तेमाल किया है. टेंटहाउस तैयार करने के लिये अरुण को कम से कम 5 से 6 महीने का समय लगा. 2019 के बाद एक बार फिर से अरुण के इस घर की ख़ूब तारीफ़ें हो रही हैं.