केरल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 23 वर्षीय युवक ने फ़ेसबुक पर सेक्स को लाइव स्ट्रीम कर दिया.
इसके बाद लड़की ने शिकायत दर्ज करायी और लड़के को हिरासत में ले लिया गया. ऐसा कहा जा रहा था कि कपल ने सेक्स को लाइव स्ट्रीम किया है, लेकिन लड़की इस बात से अनभिज्ञ थी कि उनके निजी पलों को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.
आरोपी का नाम लिनू है, जो कि केरल के Nedumkandam के एक होटल में काम करता है. लड़की की मानें तो लिनू ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाये थे और अकसर उसके घर आया-जाया करता था.
शिकायत करने वाली लड़की शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है, लेकिन अपने पति से अलग रह रही है. शिकायत किये जाने पर लड़के ने कहा कि उसने लड़की की इजाज़त से वीडियो बनाया था, लेकिन लड़की इस बात से इंकार कर रही है.