पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हॉन्गकॉन्ग से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो एक गोल्ड प्लेटेड आइसक्रीम खा रही थी. उनका ये वीडियो हज़ारों लोगों ने देखा था और उनमें से कई ने ये लक्ज़री डेजर्ट ट्राई करने की बात कही थी. ऐसे लोगों लिए गुड न्यूज़ लेकर आए हैं हम. आप इस गोल्ड प्लेटेड आइसक्रीम का लुत्फ़ अब इंडिया में भी उठा सकते हैं.

Edible Gold का ट्रेंड काफ़ी समय से विदेशों में चल रहा है. वहां गोल्ड प्लेटेड आइसक्रीम, गोल्ड प्लेटेड डोनट्स और गोल्ड प्लेटेड पिज़्ज़ा जैसे लग्ज़री आइटम उपलब्ध हैं. इसे आप अमीरों के नाटक भी कह सकते हैं, क्योंकि ये फू़ड आइटम महंगे हैं.

24 Karat GOLD ICE CREAM! At Huber & Holly, Juhu, Mumbai. @huberandholly Who would you want to have this with?😍😍😍✨ ‘The Mighty Midas’ is India’s most exclusive ice cream dessert with over 17 ingredients wrapped in a 24k gold leaf! Full of handcrafted, delicious bites of goodness this is an absolute MUST try. Huber & Holly from Ahmedabad is now in Bombay! Find delicious hand churned ice creams, ice cream cakes, long fries, pizzas & more here. Stay tuned for the vlog! Use #Thecrazyindianfoodie to get featured. #Mumbai #Mumbaifood #India #Gold #Icecream #Huberandholly #Dessert #Mighty #Big #Food #Foodie #Foodporn #Foodmad #Instamumbai #Instafood #Instafoodie #Mumbai_ig #Foodfeed #Eat #Dessertporn

A post shared by Thecrazyindianfoodie® – Mumbai (@thecrazyindianfoodie) on

खै़र बात करते हैं इंडिया में इसके आगमन की. इसे भारत लेकर आए हैं Huber and Holly आइसक्रीम पार्लर. भारत के 3 शहर मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में इसके स्टोर हैं. इस Insta Worthy आइस्क्रीम का नाम है Mighty Midas.

इसमें 17 प्रकार के इंग्रीडिएंट्स डाले जाते हैं और लास्ट में इसे 24 कैरेट की गोल्ड प्लेटेड लीफ़ से कवर किया जाता है. इसे परोसने का अंदाज़ अलग है. कीमत है 1000 रुपये.

क्या बोलते हो? Try करना है?