देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. देश में अब तक कुल 4375 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 122 लोगों की मौत भी हो गयी है. वहीं 329 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

इस बीच मुंबई से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, मुंबई के मशहूर ‘Wockhardt Hospital’ की 26 नर्स और 3 डॉक्टर कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं. इसके बाद अब पूरे अस्पताल को क्वारंटीन ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित पाई गई सभी नर्सों को विले पार्ले स्थित उनके क्वार्टर से अब अस्पताल में शिफ़्ट कर दिया गया है. संक्रमित डॉक्टरों में से 2 को सेवनहिल्स में और 1 को माहिम स्थित एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक अस्पताल के 270 से अधिक कर्मचारियों और कुछ मरीज़ों के सैंपल टेस्ट भेजे जा चुके हैं.

The Times of India के मुताबिक़, अब Wockhardt अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में मरीज़ों के आने जाने पर नियम कड़े कर दिए हैं. अस्पताल में मरीज़ों को तभी प्रवेश और बाहर निकलने दिया जाता है जब तक दो बार टेस्ट करने के बाद उनकी रिपोर्ट नकारात्मक न आ जाये.

इस मामले में अडिशनल म्युनिसिपल कमिशनर सुरेश काकानी ने कहा, किसी भी अस्पताल से इस तरह की घटना सामने आना अपने आप में एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है. अस्पताल प्रशासन को सावधानी बरतनी चाहिए थी. हमने कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है.

देशभर के कई अस्पतालों में कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपकरण न होने के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की ज़िंदगी ख़तरे में हैं. देशभर से आये दिन मरीज़ों के सेवा में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉज़िटव होने के मामले सामने आ रहे हैं.

दिल्ली में डॉक्टरों ने की इस्तीफ़े की पेशकश

इससे पहले भी राजधानी के कई रेज़िडेंट डॉक्टर्स कोरोना से लड़ने के लिए Personal Protection Equipment (PPE) की कमी की बात कह चुके हैं. डॉक्टरों की समस्या सुनने के बजाय दिल्ली और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगी हुई हैं.

Covid19india के मुताबिक़, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 781 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 571, दिल्ली में 503, तेलंगाना में 334, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 278, राजस्थान में 274, आंध्र प्रदेश में 266, मध्य प्रदेश में 193, कर्नाटक में 163, गुजरात में 144, जम्मू-कश्मीर से 106, लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 14, गुजरात में 11, तेलंगाना में 11, दिल्ली में 7, पंजाब में 7, तमिलनाडु में 5, कर्नाटक में 4, पश्चिम बंगाल 3, आंध्र प्रदेश में 3, यूपी में 3, जम्मू-कश्मीर 2, केरल में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, केरल में 2 की मौत जबकि बिहार में भी 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.