PUBG मैच के दौरान अति उत्साहित होने की वजह से एक शख़्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मैच के दौरान ही पुणे के Harshal Memane को ब्रैन स्ट्रोक हुआ. हर्षल को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसे Intracerebral Haemorrhage है और अगले दिन उसकी मौत हो गई.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मनीष ने बताया,
‘एडवांस्ड रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने कहा कि एक्साइटमेंट में उसके Nerves खिंच गए और खून का फ़्लो रुक गया जिस वजह से हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई. उसके परिवारवालों ने बताया कि जब वो कोलेप्स किया तब वो PUBG खेल रहा था. Brain Tissue Necrosis के साथ Intracerebral Bleeding मृत्यु की वजह है.’
हर्षल ने 10वीं तक पढ़ाई की है और 2 साल पहले तक वो बतौर हाउसकीपिंग एक्ज़ीक्यूटिव काम करता था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़