भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 29,572 हो गए हैं. संक्रमण से 939 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 7,141 मरीज़ रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव केस 21,492 हैं.  

thehindu

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले-  

-महाराष्ट्र में 522 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,590 हो गई हैं. महाराष्ट्र कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है. राज्य में अब तक 369 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 5,407 संक्रमित मरीज़ हैं.  

economictimes

-गुजरात में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,548 हो गई है. वहीं, 162 मरीज़ों की अब तक मौत हो चुकी है.  

-दिल्ली में 190 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,108 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. फ़िलहाल राज्य में कोरोना केस के दोगुना होने की दर 13 दिन है, जबकि देश में ये 9.1 दिन है.   

-राजस्थान में 66 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,328 हो गई है. यहां अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.  

-केरल के तिरुवनंतपुरम में कोई COVID-19 से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसके बाद शहर को हॉटस्पॉट लिस्ट से हटा दिया गया है. 

-पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर का निधन हो गया. पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन उनके लिए राजकीय सम्मान की मांग की है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 48 नए केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 697 हो गई है. वहीं, 20 लोगों की जान जा चुकी है.  

-मणिपुर में कर्फ़्यू और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के चलते पुलिस ने पिछले दो दिनों में 1,658 लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों से 1.99 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है. बता दें, राज्य में महज़ कोरोना के केस मरीज़ मिले थे, जिनका इलाज हो चुका है. अब यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है.