सांप को देखते ही अच्छे अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. लेकिन सांप से जुड़ी इस ख़बर से आपको डर तो नहीं हैरानी ज़रूर होगी.
दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे घर के आंगन में खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान बच्चे Skipping Rope गेम खेल रहे हैं. लेकिन यहां हैरानी वाली बात ये है कि इन बच्चों के हाथ में दिख रही रस्सी दरअसल रस्सी नहीं, बल्कि सांप हैं.
क्यों चौंक गए न! दरअसल, जब इन बच्चों को Skipping Rope गेम खेलने के लिए रस्सी नहीं मिली तो वो एक मरे हुए सांप को रस्सी बनाकर खेलने लगे. इसी दौरान एक महिला ने इसका वीडियो बना लिया.
Mail Online के मुताबिक़ ये घटना वियतनाम की है.
वियतनाम दुनिया के सबसे अधिक सांप पाए जाने वाले देशों में से एक हैं. दुनिययाभर के 37 सबसे विषैले सांप वियतनाम में ही पाए जाते हैं. इनमें Asian Cobras, Coral Snakes, Kraits and Pit Vipers शामिल हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी ख़ूब वायरल हो रहा है-
A wise man once said “A snake without venom is like skipping rope for kids to play” 😂 😂
— Chameleons (@Many_Colors) August 24, 2019
Reuse dont give attention it seems dead.
— Ahmed Abd Elghany (@ah4med) November 15, 2019
— packergirl (@p9cker_girl) November 15, 2019
Vietnamese are tough and creative.
— lukesampson (@uemansre) November 16, 2019
These qualiites are why they wiped the floor with those pitiful Americans.
Well this is a new way to make your meat tender before serving it🤷♂️🤷♂️
— Sorin Scrieciu (@SorinScrieciu) November 16, 2019
Do they play rock, paper, scissors to decide who gets the side with the head?
— Chris (@Chrisp1776) November 15, 2019
In the absence of rope, a dead snake is ideal.
— Vanished Jo (@JoVanished) November 15, 2019
@HotepJesus this is some gangster shit right here!
— Ellece O’Hara (@elleceme) November 16, 2019
Where are the liberals in Vietnam to show them the error of their ways !!!
— Ricky Lake (@RickyLake231) November 16, 2019
Recycling…
— Danny 🏴 (@Danny_P74) November 15, 2019