आमतौर भुक्खड़ दूसरों के टिफ़िन चुराते हैं, लंगर/भंडारे में 4 बार खाने बैठते हैं या फिर शादी-पार्टी चोरी-छिपे घुसते हैं.
इन सब टाइप के भुक्खड़ों से आगे निकल गये दिल्ली के नांगलोई के तीन नौजवान.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2020/09/5f50967060c0604ebcb11c47_3be35cef-9d18-42aa-af8c-073b41eedd3c.jpg)
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सागर (20), पंकज (19) और अभिजीत (19) ने एक कार ड्राइवर की कार हाईजैक कर ली और उसे ‘ट्रिप’ के पैसे देने पर मजबूर किया.
बीते बुधवार को इन तीनों ने कार ड्राइवर को हरियाणा के मशहूर मुरथल परांठे चलने को कहा. हालांकि तीनों की ट्रिप बीच में ही रुक गई क्योंकि तीनों का झगड़ा हो गया, वजह शिमला जाएं या नहीं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2020/09/5f50967060c0604ebcb11c47_d4bb039d-70c9-4803-b07c-447939a5d4f4.jpg)
इसके बाद तीनों ने पश्चिम विहार में एक जगह पर डिनर किया.
पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर लिया है. सागर का नाम पहले भी दो केस में आ चुका है. पुलिस का कहना है कि खाना खाने के बाद तीनों ने निहाल विहार में गाड़ी पार्क कर दी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़