लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ICU वॉर्ड में एक पीड़िता अपनी ज़िन्दगी से जूझ रही थी. एसिड अटैक और गैंग रेप की इस पीड़िता की हालत गंभीर थी और पुलिस की देख-रेख में इसका इलाज चल रहा था. लेकिन ड्यूटी पर मुस्तैद तीन महिला कॉन्स्टेबल्स को इस मामले की गंभीरता से ज़्यादा अपनी सेल्फ़ी लेना ज़रूरी लगा. वो तीनों मुस्कुराते हुए बेशर्मों की तरह अपनी सेल्फ़ी लेने में जुटी थीं, पास में बेसुद वो लड़की अपनी किस्मत को कोस रही थी.

इस वाक्या को जैसे ही एक पत्रकार ने देखा, उसने अपने कैमरे में इसे कैद कर लिया. देखते ही देखते ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसके तुरंत बाद इन तीनो महिला कॉन्स्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया गया.
UP: Three women constables take selfie in ICU while on duty of a gangrape and acid attack victim in Lucknow’s KGMU Hospital, get suspended pic.twitter.com/EyOugICFIg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2017
बाद में इस पीड़िता को देखने सीएम योगी आदित्यनाथ और साथ में रीता बहुगुणा जोशी पहुंचे. योगी सरकार बनते ही कई कड़े फैसले लिए जा रहे हैं और इस फैसले के बाद एक महत्वपूर्ण संदेश प्रशासन में जाएगा.