कश्मीर के सोपोर में हुए मुठभेड़ से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में 3 साल का एक बच्चा गोलियों से छलनी और खून से सने अपने दादा के शव के पास बैठा है, जिनकी मौत की वजह बस इतनी है कि वो दोनों आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हो रही मुठभेड़ वाली जगह के पास से गुजर रहे थे और क्रॉस-फ़ायरिंग की ज़द में आ गए.
बुधवार सुबह जैसे ही आतंकवादियों ने गोलाबारी की, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, उसी वक़्त लड़का और उसके दादा उसी इलाक़े से गुजर रहे थे. 60 वर्षीय इस शख्स को दो गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सब से हतप्रभ बच्चा अपने दादा के खून से लथपथ शरीर के पास रोता रहा.
जैसे ही एक पुलिस पार्टी सोपोर में घटनास्थल पर पहुंची, उन्होंने बच्चे को बचाया.
मुठभेड़ वाली जगह से जो दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं उसमें बच्चे को सड़क पर पड़े अपने मृत दादा को जगाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य तस्वीर में अपनी पोजीशन लिए एक जवान को लड़के को भाग कर शरण लेने के लिए बुलाता हुआ देखा जा सकता है.
आम नागरिक के अलावा मुठभेड़ में CRPF का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए. ये मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में हुई है.
#WATCH Jammu & Kashmir Police console a 3-year-old child after they rescued him during a terrorist attack in Sopore, take him to his mother. The child was sitting beside his dead relative during the attack. pic.twitter.com/znuGKizACh
— ANI (@ANI) July 1, 2020