2050 तक भारत में भीषण जल संकट पैदा होने की संभावना है. World Wildlife Fund (WWF) की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन के 50 शहरों पर भी भीषण जल संकट मंडरा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के 30 समेत दुनियाभर के 100 शहरों में आने वाले कुछ सालों में पानी की भयंकर कमी होगी. 

Twitter

इस रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के कुछ हिस्सों में नल सूख जाएंगे और कुछ हिस्सों में बाढ़ का उपद्रव होगा. अगर समय रहते कड़े क़दम नहीं उठाए गए और क्लाइमेट चेंज के अनुसार ख़ुद को नहीं ढाला गया तो देशवासियों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी होंगी. 


इस लिस्ट के अनुसार, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, पुणे, श्रीनगर, कोलकाता, बेंगलुरू, मुंबई, कोज़ीकोड और विशाखापट्टनम High-Risk क्षेत्र हैं. WWF द्वारा किए गए सर्वे में शहरों को रिस्क स्कोर दिए गए थे, जिस शहर को 3 से ज़्यादा स्कोर मिले उसे ‘High Risk’ कैटगरी में रखा गया और जिन शहरों को 4 से ज़्यादा स्कोर मिले उन्हें ‘Very High Risk’ कैटगरी में रखा गया.

Facebook

लिस्ट में शामिल सभी भारतीय शहरों का स्कोर 3 से ज़्यादा था. WWF की लिस्ट में टॉप पर जो तीन शहर हैं, वो भारतीय हैं, चंडीगढ़, अमृतसर और अहमदाबाद.