स्वीमिंग पूल में घंटों तैरने के शौक़ीनों के लिए एक ख़ुशख़बरी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में एक ऐसा स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है, जिससे पूरे लंदन का नज़ारा दिखेगा.
ADVERTISEMENT

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यूके की कंपनी Compass Pools इसका निर्माण कर रही है. ये पूल 55 मंज़िला होटल की छत पर बनाया जाएगा और इसमें 6,00,000 लीटर पानी होगा.
ADVERTISEMENT
2020 के शुरुआत में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.
पूल का फ़्लोर और वॉल दोनों ही ट्रांसपेरेंट हैं, जिसकी वजह से तैरने वालों को आसपास का पूरा नज़ारा दिखेने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT

Anemometer की सहायता से पानी को सही टेम्प्रेचर पर रखा जाएगा.
इस पूल में जाने और बाहर निकलने वाली फ़ील किसी Sci-Fi फ़िल्म जैसी ही होगी.
ADVERTISEMENT
लंदन, जहां आमतौर पर साल के 106 दिन बारिश होती है, वहां ऐसे पूल को मेंटेन करना एक चैलेंज होगा. सिंगापुर स्थित इंफ़िनिटी पूल में अकसर स्विमर्स को बरसात में ही स्विमिंग करनी पड़ती है, जिसका भी अलग मज़ा है.
पासपोर्ट बनवाने के लिए आज ही एप्लाई करेंगे और स्विमिंग क्लास भी अगले महीने Join कर लेंगे. लंदन जाना है भाई!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़