14 फरवरी को पुलवामा हुए आत्घाती हमले में सीआरपीएफ़ के 40 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से पुलवामा में चरमपंथी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रहे.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा के पिंगलेना गांव में 4 और जवान शहीद हो गए हैं. सोमवार सुबह पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के चरमपंथियों से जवानों की मुठभेड़ हुई.  


इस मुठभेड़ में एक आम आदमी की भी मृत्यु हो गई है. 

ANI

सुरक्षा बलों को आतंकवादी आदिल अहमद दार से ताल्लुक रखने वाले चरमपंथियों का पता चला और उन्हीं से मुठभेड़ में जवान शहीद हो गए.  

ANI

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफ़ल्स, सीआरपीएफ़ और Special Operation Group की टीम ने आतंकवादियों का घेराव किया. जब जवानों ने Warning Shots फ़ायर किए, तो चरमपंथियों ने ओपन फ़ायर कर दिया. 

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, जवानों ने सीआरपीएफ काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले के मास्टरमाइंड, अब्दुल रशीद ग़ाज़ी को मार गिराया है. ग़ाज़ी ने ही आदिल को ट्रेनिंग दी थी.