NCRB के 2014 के एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर घंटे 92 रेप होते हैं. पर ये तो आधिकारिक आकड़ें हैं, ग़ैर आधिकारिक आंकड़े इससे कहीं ज़्यादा होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. महिलाएं हो या बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं है.
मुंबई के मलाड इलाके के स्कूल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के अपर गोविन्द नगर के सेठ जुग्गीलाल पोद्दार आरोप है कि उसने स्कूल कमपाउंड में ही, 4 साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया है.

मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने स्कूल के बाहर जमा होकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.
आरोपी चपरासी को 11 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने स्कूल के बाथरूम में 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच, बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची की मां ने 5 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
Feature Image Source: Naukrinama (For representative Purpose)