हम बिना सोचे समझे जो प्लास्टिक फेंकते हैं, उसका पर्यावरण ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी बुरा असर पड़ता है. ये हाल ही में देहरादून की घटना में एक बार फिर साबित हुआ. दरअसल, यहां पिछले कुछ दिनों में 100 गायें मर चुकी हैं. इसमें से आधा दर्ज़न गायों की मौत देहरादून नगर निगम के कांजीहाउस में हुई है. 

indiatoday

गायों के मौत के पीछे का कारण जानने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और देहरादून के मेयर सुनील गामा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.  

greenecosyste

इस पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने TOI को बताया, 

‘हमने पोस्टमॉर्टम के लिए दो गायों को चुना था. रिपोर्ट में दोनों के पेट में प्लास्टिक मिली, जिसकी मात्रा क़रीब 40 किलो थी. डॉक्टरों ने गायों की मौत का कारण प्लास्टिक ही बताया है. 
hindustantimes

तो वहीं, नगर आयुक्त ने TOI को बताया,

प्लास्टिक और पॉलिथिन से जानवरों के मरने के साथ-साथ शहर के नाले भी बंद हो चुके हैं. ये एक गंभीर समस्या है इसको जल्द ही ख़त्म करनी की कोशिश करेंगे. 
researchmatters

बेज़ुबान है वो बोल नहीं सकता, थोड़ी तो उसकी क़द्र कर लो.