PornHub के मालिक MindGeek पर 40 महिलाओं ने 80 मिलियन डॉलर का मुक़दमा किया है. Daily Mail की एक रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं का आरोप है कि PornHub ने अपने सेक्स ट्रैफ़िकिंग ऑपरेशन ‘GirlsDoPorn’ से काफ़ी मुनाफ़ा कमाया. इन 40 महिलाओं का आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि ये वीडियोज़ इंटरनेट (PornHub) पर उनके कंसेंट के बिन नहीं डालेंगे जाएंगे लेकिन ये वीडियोज़ डाले गए. अभियोगियों ने कई बार लिखित रूप में वीडियोज़ हटाने को कहा, यहां तक की भीख भी मांगी लेकिन PornHub ने एक न सुनी. विक्टिम्स का ये भी कहना है कि उनके दोस्तों-रिश्तेदारों, सहकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका ख़ासा प्रभाव पड़ा है.
बीते मंगलवार को महिलाओं ने कैलिफ़ॉर्निया में शिकायत दर्ज की. पीड़िताओं का कहना है कि MindGeek को पता था कि वो सेक्स ट्रैफ़िकिंग वीडियोज़ हैं लेकिन फिर भी उन्होंने उनसे सालों तक मुनाफ़ा कमाया.
बीते जनवरी में एक जज अपने फ़ैसले में कहा था कि GirlsDoPorn के मालिकों और ऑपरेटर्स को महिलाओं को 12.7 मिलियन डॉलर देने होंगे. जज ने ये भी कहा था कि महिलाओं को इस बात की सही जानकारी नहीं दी गई कि उनके वीडियोज़ का कब और कैसे इस्तेमाल होगा.
कुछ दिनों पहले New York Times की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें ये कहा गया था कि PornHub Child Pornography के द्वारा काफ़ी मुनाफ़ा कमा रहा है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, PornHub दुनिया की 10वीं सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है. इस रिपोर्ट ने ही इस बात का ख़ुलासा किया था कि इस साइट पर रेप, सेक्शुअल असॉल्ट, रिवेंज पॉर्न, स्पाई कैम वाले महिलाओं के वीडियोज़ और महिलाओं को उत्पीड़न करने वाले वीडियोज़ हैं.
बीते सोमवार को PornHub ने अपने साइट पर से ऐसे लगभग 10 मिलियन वीडियोज़ हटाने की घोषणा की और अपने पोस्ट में दूसरे सोशल मीडिया साइट्स को भी अड्रेस किया.
Visa, Mastercard और Discover जैसी क्रेडिट कार्ट कंपनियों ने अपने कस्टमर्स द्वारा PornHub पर पेमेंट करने पर रोक लगा दी है.