केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को दिए जाने वाले Eco-Friendly Flats बनकर तैयार हो गए हैं. ये डुप्लेक्स मकान नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में बनाए गए हैं, हर घर में 7 कमरे हैं, जिसमें एक बैठक, 4 बेडरूम और 2 ऑफ़िस रूम हैं. पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी है. घर के आगे लॉन है, जबकि पीछे यूटिलिटी एरिया है. साथ ही लिफ़्ट की भी सुविधा है. ये लिफ़्ट बेसमेंट से फ़र्स्ट फ़्लोर तक जाने के लिए है. 

घर में बेसमेंट है, जहां 2 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है, पार्किंग के साथ ही ड्राइवर रूम भी है. घर के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था है. घर में बिजली के लिए छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं. ये घर Eco-Friendly हैं. इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ घरों में पीएनजी गैस कनेक्शन भी है.