कोरोना वायरस तेज़ी से भारत में फैल रहा है. हर रोज़ न सिर्फ़ नए मामले सामने आ रहे हैं, बल्क़ि पहले की तुलना में बढ़ भी रहे हैं. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 4,213 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. 

dnaindia

इस वक़्त देश में 67,277 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 2,213 की मौत हुई है. फ़िलहाल देश में 44,072 एक्टिव केस हैं. 

सरकार की ओर से अनुमान लगाया गया था कि 65 हज़ार तक केस पहुंचने में 15 मई तक का समय लगेगा. ज़ाहिर है सरकार की उम्मीद के विपरीत मामले ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहे हैं. 

देश में वर्तमान माहौल- 

-देश में कोरोना मरीज़ों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रविवार को रिकवरी रेट जहां 26.59 फ़ीसदी था, वहीं आज सुबह ये 31.14 फ़ीसदी पर पहुंच गया है. अब तक कुल 20,981 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. 

-लॉकडाउन के तीसरे फ़ेज़ में सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पैसेंज़र सेवाओं को शुरू करने का फ़ैसला किया है. 25 मार्च से ही इन सेवाओं पर रोक थी, लेकिन कल यानि 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें यानि रिटर्न मिलाकर 30 ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें 15 शहरों को कवर करेंगी. टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक हो सकेंगे, जिसकी शुरुआत सोमवार शाम 4 बजे से हो जाएगी. 

economictimes

-पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 घंटे में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई भी नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज नहीं किए गए, जबकि रिकवरी दर 30 प्रतिशत से अधिक हो गई है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘ये ध्यान देने योग्य है कि 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ये अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, गोवा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, ओडिशा, मिजोरम और पुदुचेरी हैं.’ 

-महाराष्ट्र देश में सबसे ज़्यादा कोरोना से प्रभावित है. राज्य में बीते 24 घंटे में 1,278 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. यहां 832 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में मुंबई बुरी तरह कोरोना की चपेट में हैं. यहां 13 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 508 मौतें हुई हैं. 

business-standard

-गुजरात में 8,195 कोरोना संक्रमित हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 493 हो गई है. अहमदाबाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर है, यहां अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

-तमिलनाडु दिल्ली को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है. राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 669 नए मरीज़ सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हो गई. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,204 हो गई है और 47 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. 

-दिल्ली में रविवार को 310 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 हज़ार से ज़्यादा हो गया है. वहीं, 70 से ज़्यादा मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

-राजस्थान में 84 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,898 पहुंच गई है. राज्य में कुल 108 लोग इस ख़तरनाकर वायरस के कारण मारे जा चुके हैं.