अहमदाबाद में एक 28 साल के शख़्स को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टर्स ने उसके पेट का एक्स-रे करवाया जिसमें उन्हें कुछ धातु जैसी चीज़ की छवि दिखाई दी. जब उन्होंने मरीज़ का ऑपरेशन किया, तो उसके पेट में से 452 मेटल के टुकड़े निकले.

indianexpress

मरीज के पेट से निकली वस्तुओं में सिक्के, नेल कटर, सेफ़्टी पिन, नट-बोल्ट जैसे 452 सामान सर्जरी कर निकाले गए हैं. इनका वज़न तकरीबन 4 किलो था. इस सर्ज़री को 4 डॉक्टर्स ने मिलकर किया था. उन्हें मरीज़ के पेट से इन सभी को निकालने में तकरीबन 4 घंटे का वक़्त लगा.  

indiatoday

डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज पिछले 7-8 महीने से इन धातुओं को खा रहा था. ये शख़्स मानसिक रूप से बीमार है. उसे Schizophrenia नाम की बीमारी है. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज़ किसी के कहने पर धातु की इन छोटी-छोटी चीज़ों को खा रहा था. या फिर वो इन्हें खाने का सामान समझने लगा होगा. 

फ़िलहाल मरीज़ की तबियत सही है, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे अपनी निगरानी में रखा है.