दुनियाभर के घरों में फ़ेस मास्क ने बीते कुछ महीनों में एंट्री मार ली है. और ऐसी ज़ोरदार एंट्री की है कि इसके बिना तो भाई साहब अब काम भी नहीं चलना है.   

ऐसे में मार्केट ने भी ख़ुद को ज़रूरत के हिसाब से ढाल लिया है. N95 से लेकर कपड़ों के बने डिज़ाइनर मास्क अब हर ऑनलाइन शॉप से लेकर बड़े फ़ैशन ब्रांड्स तक बेच रहे हैं. मगर इतना ही नहीं बड़ी-बड़ी ज्वेलरी की दुकानें भी अब इन मास्क को आभूषण जैसा रूप दे रही हैं.  

आइए आपको लेकर चलते हैं और बताते हैं कुछ ऐसे मास्क के बारे में जिनका काम तो एक ही है मगर दाम आसमान तक ऊंचे हैं. 

1. पुणे का सोने से बना मास्क- 2.89 लाख रुपये  

deccanherald

शंकर कुरडे, पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र के रहने वाले 49 साल के सज्जन व्यक्ति को सोने से बड़ा लगाव है. तो इन्होंने सोने का मास्क ही बनवा डाला जिसकी क़ीमत लगभग 2.89 लाख रुपयों की है.  

2. डी कुशालभाई ज्वैलर्स – 4 लाख रुपये  

सूरत स्थित डी कुशालभाई ज्वैलर्स, साधारण N95 मास्क में सोने और हीरे जोड़ रहे हैं.  

Vice से हुई बात में दुकान के मालिक दीपक चोकशी का कहना है की उन्हें ऐसा करने का विचार इसलिए आया क्योंकि अब लोग शादी में पहनने के लिए मास्क ढूंढ रहे हैं. वो मास्क में हर तरह के हीरे लगा रहे हैं जिनकी क़ीमत 5 से 10 लाख रुपयों की है. उनके पास सस्ता विकल्प भी है जो 70,000 से शुरू होता है.  

इसके अलावा, चोकशी ने कहा कि लोग इन मास्क को निवेश के रूप में मान रहे हैं क्योंकि ज्वैलर्स ने भविष्य में इन हीरों को कंगन, अंगूठी या हार में बदलने की पेशकश की है.  

 3. BAPE – 24, 249 रुपये  

stockx

BAPE या A Bathing Ape, एक जापानी स्ट्रीटवियर ब्रांड है जो अपने अनोखे स्टाइल के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड द्वारा बनाए गए मास्क की क़ीमत 24, 249 रुपये है.  

4. Mostly Heard Rarely Seen – 9,018 रुपये  

gqindia

Farfetch नामक ऑनलाइन वेबसाइट है जहां लोग दुनियाभर के महंगे-महंगे फ़ैशन ब्रांड्स के सामान ख़रीद सकते हैं. इस ही वेबसाइट पर Mostly Heard Rarely Seen नामक एक ब्रांड है जो बेहद ही कूल फ़ेस मास्क बेच रहा है. इस मास्क के स्ट्रैंड्स अडजस्टेबल हैं. हालांकि, Farfetch इसे PPE के रूप में उपयोग करने की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है, और न ही हम करते हैं.  

5. Off White – 8,715 रुपये  

farfetch

Farfetch वेबसाइट से ही एक और Off White नामक ब्रांड है जिसका मास्क पूरी तरह से कॉटन से बना हुआ है.