टेनिस खिलाड़ी, मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस से सन्यास ले लिया है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शारापोवा लंबे समय से कंधे की समस्या से जूझ रही थीं. इस सीज़न में शारापोवा ने सिर्फ़ मैच खेले थे और वो दोनों में पराजित रहीं.  

Fox Sports Asia

टेनिस की दुनिया में शारापोवा ने 17 साल की उम्र में क़दम रखा था जब शारापोवा ने साल 2004 में विम्बेलडन जीता. शारापोवा ने 2 बार French Open, 1 बार U.S.Open और 1 बार Australian Open जीता.

Hindustan Times

रूस से फ़्लोरिडा शिफ़्ट करने वाले इस टेनिस सितारे पर 2016 में डोपिंग टेस्ट में फ़ेल होने के बाद 15 महीने का बैन भी लगा. इस बैन के बाद शारापोवा सिर्फ़ 1 मेजर टूर्नामेंट के क्वाटरफ़ाइनल में ही पहुंच पाईं.      

Orissa Post

सफलता के चरम पर पहुंचने के बाद और एक अरसे तक दुनिया की नज़रों में रहने के बाद शारापोवा ने टेनिस से रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया.


पिछले महीने Australia Open में हारने के बाद शारापोवा टॉप 350 रैंकिंग से भी बाहर हो गईं, इस सप्ताह वे 373 रैंक पर रहीं.  

Sports Illustrated

शारापोवा ने ट्विटर पर लिखा,


‘टेनिस ने मुझे दुनिया से रूबरू कराया- इसने मुझे इस बात से रूबरू करवाया कि मैं किससे बनी हूं. उसी से मैंने ख़ुद को टेस्ट किया और अपनी उन्नति का आंकलन भी. मैं अपने अगले चैप्टर, अपने अगले पहाड़ के रूप में कुछ भी चुनूं, मैं मेहनत करती रहूंगी. मैं ऊपर चढ़ती रहूंगी. मैं आगे बढ़ती रहूंगी.’  

Tennis Blog Here

रिटायरमेंट की ख़बर पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-