स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते रविवार को जानकारी दी कि भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) के 5 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 43 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक़, इन 43 लोगों में से 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
#CoronaVirusUpdate :
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 9, 2020
Total confirmed cases of #COVID2019 now 43. Three of these from Kerala have been discharged.
Details here:https://t.co/9lm5XBbuCc#coronavirusindia @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @MEAIndia
पिछले हफ़्ते से देश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या में ख़ासी बढ़ोतरी हुई है. ग़ौरतलब है कि जो भी कोविद-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं उनकी चीन, इटली, इरान की ट्रैवल हिस्ट्री रही है.
नोवेल कोरोनावायरस से अब तक 3600 लोगों की मौत हो चुकी है और 95 देशों में इसके 1,08,000 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. चीन के युहान शहर से ये वायरस दुनियाभर में फैल गया.
भारत सरकार ने बीत रविवार को अमेरिका, फ़्रांस और स्पेन समेत 15 हाई-रिस्क देशों की सूची जारी की. यहां से आने वाले यात्रियों की न सिर्फ़ स्क्रीनिंग होगी बल्कि इनके लिए अलग ऐरोब्रिज भी होंगे. अगर इनमें बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो इन्हें कड़े सर्वेलेंस प्रोग्राम में रखा जाएगा.
बीते रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, मेट्रो की लगातार सफ़ाई की जाएगी. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर उनके पड़ोस में कोई विदेश घूमकर आए हैं तो सरकार को इसकी जानकारी दें.