दो हफ़्ते पहले ही सऊदी अरब में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए रियाध के Ritz Carlton होटल को एक इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस के लिए तैयार किया था, जिसमें दुनिया भर के 3000 से भी ज़्यादा अधिकारी और बिज़नेसमैन शामिल हुए थे. इस कॉन्फ़्रेंस के दो हफ़्ते के बाद ही इस फ़ाइव स्टार होटल को एक लक्ज़री जेल में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किये गए राजनेताओं और शाही परिवार के सदस्यों को रखा गया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि आरोपियों को रखने के लिए होटल को ही अस्थाई रूप से जेल बनाया गया है. इस वीडियो में फ़र्श पर ही आरोपी लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुरक्षा गॉर्ड इनकी निगरानी रखे हुए हैं.
A look inside the Ritz Carlton where Saudi officials are being detainedhttps://t.co/DoD5Z2NXEg
(Video from Reuters) pic.twitter.com/yepuArlAG9— Haaretz.com (@haaretzcom) November 7, 2017
The Guardian की एक ख़बर के मुताबिक, शाही परिवार के लोगों को अपराधियों के साथ इसलिए बंद नहीं किया क्योंकि इससे लोगों के बीच ग़लत सन्देश जायेगा. अख़बार ने एक अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि ‘हम सब जानते हैं कि वो क्राउन प्रिंस हैं, इसलिए हम उन्हें जेल नहीं रख सकते.’