पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान से एक अजब-ग़जब ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पाकिस्तानी बच्चे ने अपने कारनामे से सबको हैरत में डाल दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. वारयल वीडियो में बच्चे को काले रंग की Toyota Land Cruiser V8 चलाते देखा गया.
पांच साल का बच्चा मुल्तान शहर की सड़कों पर एकदम मस्त होकर गाड़ी ड्राइव कर रहा है. उसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो बरसों से गाड़ी चलाता आ रहा है.
A small kid driving Landcruiser in Multan 😳 how’s his feet even touching pedals. Whose kid is this 😂 pic.twitter.com/h5AXZztnYb
— Talha (@talha_amjad101) January 26, 2021
हांलाकि, मामला थोड़ा डराने वाला भी है. एक पांच साल के बच्चे के हाथ में गाड़ी कैसे दी जा सकती है? इससे न सिर्फ़ उसकी जान को ख़तरा है, बल्कि बात बाक़ी लोगों की जान पर भी आ सकती है. वहीं कई लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाये हैं. पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से गाड़ी का नबंर पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पता चलते ही कार मालिक पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी.
वीडियो देखने के बाद हम तो यही कहेंगे, ओह कोई तो रोक लो.