भारतीय मूल के अनीश्वर कुंचला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए UK में 3.7 लाख रुपये का फ़ंड इकट्ठा किया है. 

5 साल के अनीश्वर के माता-पिता आंध्र प्रदेश के चित्तूर से ताल्लुक़ रखते हैं जो की अब मैनचेस्टर, UK में रहते हैं.  

मई में अनीश्वर ने ‘Little Pedallers Aneesh and friends’ नाम से एक साइक्लिंग कैंपेन शुरू की थी. जिसमें अनीशवर और अन्य 60 बच्चे 3,200 किमी साइकिल चला भारत में COVID-19 राहत के लिए 3.7 लाख रुपये जुटाने में कामयाब हो गए.  

जिसके बाद इस नन्हे बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.  

ये पहली बार नहीं है की अनीश्वर ने किसी नेक काम के लिए पैसे जुटाए हों. Times of India की ख़बर अनुसार, महामारी से लड़ने रहे UK के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NHS) के लिए पांच वर्षीय अनीश्वर ने एक क्रिकेट चैंपियनशिप भी शुरू की थी.  

ख़बरों की मानें तो अनीश्वर, ‘विश्व युद्ध दो’ के दिग्गज टॉम मूर (100 वर्षीय) से काफ़ी प्रभावित हुए थे. उन्होंने बगीचे में घूमकर अपने देश, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के लिए $40 मिलियन से भी अधिक राशी जुटाई थी.