अगर आपने सुना है कि भारत देश को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था, तो आपने बिल्कुल सही सुना है. मगर ये भी सही है कि आज भारत और देशों की तुलना में प्रति व्यक्ति आय (High Net Worth Individuals) के मामले में पीछे रह गया है. इसकी वजह बड़ी तादात में लोगों का विदेश की ओर रूख़ करना है. 

lifenhealth

Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, केवल 2018 में क़रीब 5000 करोड़पति विदेश चले गए. कारण था अच्छी आय और एक बेहतर ज़िंदगी.

इस लिस्ट में भारत देश के साथ चीन और रूस भी शामिल हैं. इसके अलावा यूके और फ़्रांस भी वित्तीय स्थिति के मामले में थोड़ा पीछे हैं.

wsj

हालांकि भारत का 2028 तक चौथा सबसे बड़ा वेल्थ मार्केट होगा. अगर वर्तमान स्थिति देखी जाए, तो चीन धन सृजन करने के मामले में इस लिस्ट में 4th नम्बर पर है. 130% विकास दर के साथ, चीन के बाद मॉरिशस दूसरे नम्बर और इथियोपिया तीसरे नम्बर पर है.

पिछले एक दशक से भारत से कई लोगों के विदेश चले जाने के बाद भी भारत की मौजूदा विकास दर 96% है.