सात साल के रविंद्रनाथ के दायें गाल में सूजन थी. मां-बाप को लगा कि ये समस्या दांत के सड़ने की वजह से हुई है. दांत को निकलवाने वो अपने बेटे को लेकर डेंटिस्ट के पास गए. जांच के बाद डेंटिस्ट ने बताया कि उसके निचले जबड़े में कुल 526 असमान्य दांत हैं, जिसे बाद में सर्जरी के माध्यम से निकाला गया.

सभी असामान्य दांत निचले जबड़े के हड्डी से लगे हुए थे, जिसे बाहर से नहीं देखा जा सकता था. डॉक्टर ने सर्जरी से उन सभी दातों को निकाल कर उसके सामान्य 21 दांतों को रहने दिया.

जब सात साल का रविंद्रनाथ मान गया, तब सर्जरी शुरू की गई, जो पांच घंटों तक चली.
जब रविंद्रनाथ 3 साल का था तभी सूजन की समस्या आ गई थी, उसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां बात नहीं बनी. Saveetha Dental Collage में जब X-Ray और CT स्कैन किया गया तब दातों के बारे में पता चला.

डॉक्टर ने TOI से बातचीत में बताया कि इस परिस्थिति को Compund Composite Odontoma कहा जाता है, ये बहुत ही कम लोगों को होता है.
सभी दांत अलग आकार के थे, इनका आकार 0.1mm से लेकर15mm के बीच में था. ये सीप में मोती की तरह दिखते हैं. यहां तक की सबसे छोटे टुकड़े में भी, दांत की तरह मसूड़ा और जड़ होता है.
-Dr. Pratibha Ramani
रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले कभी इतने दांत एक साथ नहीं निकाले गए, साल 2014 में मुंबई में एक बच्चे के मुंह से 232 दांत निकाले गए थे.