भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 59 हज़ार के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटों में 3,320 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 95 मरीज़ों की मौत हो गई. 

indiatvnews

इस वक़्त देश में 59,765 कोरोना संक्रमित लोग हैं और कुल 1,986 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 39,878 एक्टिव केस हैं जबकि 17,897 मरीज़ ठीक हुए हैं. 

भारत के राज्यों के हालात- 

-महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जबकि 37 लोगों की मौत हो गई है. पूरे देश में सबसे ज़्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र में ही हैं. यहां कुल 19,063 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 731 मौतें दर्ज की गई हैं. अकेले मुंबई में ही 12 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. 

-गुजरात दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. यहां बीते 24 घंटे में 24 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 449 हो गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,403 है. 

indiatvnews

-दिल्ली में क़रीब 300 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. यहां कुल 6,318 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, वहीं, 68 लोगों की मौत हो चुकी है. 

-तमिलनाडु में भी लगातार संक्रमित मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. यहां बीते 24 घंटों में 600 नए केस दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,009 हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. 

deccanherald

-राजस्थान में 57 नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के शिकार मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,636 हो गई है. यहां 103 लोगों की मौत हो चुकी है. 

-देश में लॉकडाउन का तीसरा फ़ेज़ चल रहा है, इसके बावजूद हर रोज संक्रमित मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि हमें कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा और ऐहतियाती कदमों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि मरीज़ों की संख्या दोगुनी होने की रफ़्तार पहले के मुकाबले कम हुई है. दो दिन पहले तक औसतन 12 दिन में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही थी लेकिन आज ये औसत 10 दिन का है.