दुनिया में हर रोज़ कुछ न कुछ अजीब ज़रूर होता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पिछले हफ़्ते Orlando पुलिस ने एक 6 साल की बच्ची को नखरे करने के लिए स्कूल से गिरफ़्तार कर लिया.
Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले दर्जे में पढ़ने वाली Kaia को बीते गुरुवार Juvenile Detention Centre भेजा गया, जब उसने Academy Charter School में Lucious और Emma Nixon को लात मारी.
Kaia की दादी, Meralyn Kirkland ये ख़बर सुनकर सन्न रह गईं.
फ़ोन पर मुझे बताया गया कि उसने किसी को लात मारी और उस पर चार्ज लगाए गए और अब वो रास्ते में है.
-Meralyn Kirkland

ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जब Kirkland ने अधिकारियों को बताया कि बच्ची को Sleep Apnea है और उसे ठीक करने की कोशिशें जारी हैं जो अधिकारी का जवाब था,
‘मुझे भी Sleep Apnea है पर मैं वैसा व्यवहार नहीं करता.’
Kaia को हथकड़ियां लगाकर पुलिस कार में Juvenile Detention Centre ले जाया गया जहां उसकी तस्वीरें और उंगलियों के निशान लिए गए.
6 साल की बच्ची के उंगलियों के निशान लिए जाने पर Kirkland बेक़ाबू हो गईं.
मुझे लगा किसी ने मुझ पर 1000 किलो ईंटें फेंक दी हों. शायद ही कोई 6 साल का बच्चा ये बता पाए कि उसे हथकड़ियां लगाकर, पुलिस कार के पीछे बैठाकर तस्वीरें और फिंगर प्रिंट निकालने के लिए Juvenile Centre ले जाया गया.
-Meralyn Kirkland
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के अनुसार Kaia घर आ चुकी है.