धर्म के नाम पर हिंसा की कई वारदातें होती रहते हैं. कुछ लोगों की नफ़रत इतनी गहरी होती है कि उन्हें बच्चों की मासूमियत तक नज़र नहीं आती.


सउदी अरब में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां 6 साल के Zakaria-Al-Jaber का क़त्ल सिर्फ़ इसलिए कर दिया गया क्योंकि वो शिया मुसलमान था. 
 

Mirror के अनुसार, Zakaria अपनी मां के साथ मदीना जा रहा था. रास्ते में एक कार ने उनकी टैक्सी रोकी और ड्राईवर ने Zakaria की मां से पूछा, वो शिया हैं या सुन्नी?


Zakaria की मां ने कहा शिया और ड्राईवर ने बच्चे को उससे छीन लिया. हत्यारे ने बच्चे पर तब तक वार किया, जब तक उसका सिर न कट गया. 

 Shia Rights Watch के अनुसार,

‘अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है’ 

 बच्चे के माता-पिता को Support करने के लिए सउदी के शिया समुदाय के लोग आगे आए हैं. इस समुदाय का ये भी कहना है कि सउदी अधिकारी शिया समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफ़ल रहे हैं.