दुनिया की सबसे बड़ी फ़िश मार्केट जापान में है, इसे सुकीजी फ़िश मार्केट कहा जाता है. इस मार्केट में एक ऐसी टूना मछली आई, जिसकी नीलामी की गयी. दरअसल, इस मछली का वज़न 212 किलोग्राम था, इसकी कीमत 632,000 डॉलर (करीब 4.3 करोड़) लगाई गई. नीलामी में इसे सूशी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाले कियोशी किमुरा ने खरीदा.
इस मार्केट में अकसर फ़िश की नीलामी की जाती है, वर्ष 2013 में टूना मछली की कीमत 155.4 मिलियन येन लगाई गई थी, जो इस बार हुई नीलामी की कीमत की दोगुनी थी.
इस साल टूना मछली करीब 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम में बिकी, इसकी तुलना में पिछली बार टूना मछली की कीमत 7,930 डॉलर प्रति किलोग्राम रही थी. कीमत के लिहाज़ से यह मछली लग्रीज़ कार बीएमडब्ल्यू और ऑडी से भी महंगी है.
जापान के मशहूर सूशी जानमाई रेस्टोरेंट चेन के मालिक, कियोशी किमूरा ने लगातार छठी बार नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाकर टूना मछली खरीदी है. कियोशी टूना मछली को खरीदकर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आखिर लगातार छठी बार वह टूना मछली को खरीदने में कामयाब रहे.
जापान में खायी जाने वाली पसंदीदा डिश, सूशी टूना मछली से ही तैयार की जाती है. इस वजह से जापान समेत कई देशों में टूना फ़िश की मांग बहुत अधिक है.