मदुरै से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसके बारे में सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा. यहां पर एक 65 साल की महिला पिछले 19 सालों से सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर है.
सोशल मीडिया पर ANI द्वारा शेयर की गई इस महिला की तस्वीरों को देखकर हर कोई दुखी नज़र आ रहा है. वहीं कुछ लोग इनकी मदद के लिए आगे आकर उनकी आर्थिक मदद करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
19 साल से सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर इस महिला का नाम है करुप्पयई. ये मदुरै के रमनाड इलाके में बने एक टॉयलेट में रहती हैं. इस टॉयलेट की सफ़ाई से उन्हें जो पैसे मिलते हैं उसी से ये अपना गुज़ारा करती हैं.
जब उनसे पूछा गया कि वो यहां क्यों रह रहीं हैं तब उन्होंने कहा- ‘मैंने वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए कलेक्टर ऑफ़िस के कई चक्कर लगाए. लेकिन किसी ने भी मेरी कोई मदद नहीं की. इसलिए मैं यहीं पर रहने को मजबूर हूं. मैं रोज़ाना 70-80 रुपये कमाती हूं और इसी से किसी तरह अपना गुज़ारा करती हूं. मेरी एक बेटी है, जो कभी मुझसे मिलने नहीं आती.’
करुप्पयई के पास दो-चार बर्तन हैं और मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना पकाती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोग उन्हें सपोर्ट करने के साथ ही सरकार को भी उनकी उचित सहायता करने की बात कह रहे हैं.
@narendramodi ji please make her life a little easy! Ensure a home and some pension for her.
— Mana P (@drmanaP) August 22, 2019
@narendramodi क्या यह आपके हमारे सपनो की इंडिया है सर?????काश ….
— virendrasharma (@virendr79489124) August 22, 2019
We should hanged our head, I am speechless to read it. What is Tamil Nadu government doing. Why it is not providing proper shelter for poor and old aged people
— Singh.K (@kavindra7065662) August 22, 2019
@PMOIndia @AmitShah @PIBHomeAffairs please help her 😥🙏
— anubhav tyagi (@anubhav26469542) August 22, 2019
No country for poor people….
— Rabindr@ (@Rabindr15) August 22, 2019
Just look at the floor!! Sparkling clean!!! Lets spread the word
— Aise Kaise mere bhai !! (@ranjeetwilkhoo) August 22, 2019
It's still shocking to see people live on 80 bucks a day ! :/
— gentleman quotes (@gentleman_says6) August 22, 2019
Why we shouldn't raise fund for this poor lady.
— Venom 😎 (@urstruly_venom) August 22, 2019
Please बताए उनकी मदद कर हम कैसे सकते है
— मैं ज़िंदगी (@saanjh_savere) August 22, 2019
सचमुच इंटरनेट पर आई ये आज की सबसे दुखद तस्वीर है.