भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में 6,566 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 194 लोगों की मौत हुई है. 

thehindu

इस वक़्त देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,58,414 हो गई है. वहीं, 4,534 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. हालांकि, कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट बेहतर है. अब तक 42.75 फ़ीसदी की रफ़्तार से 67,749 मरीज़ ठीक हुए हैं. फ़िलहाल देश में 86,120 एक्टिव केस हैं. 

राज्यों की स्थिति- 

-महाराष्ट्र, तमिलनाड़ु, दिल्ली और गुजरात में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित हैं. देश के कुल संक्रमितों का क़रीब 66 फ़ीसदी इन चार राज्यों में हैं. 

sciencemag

-महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. देश के क़रीब 36 फ़ीसदी कोरोना संक्रमित इसी राज्य में हैं. पिछले 24 घंटे में 2,190 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. वहीं, 100 से ज़्यादा मरीज़ों की मौत हो गई. कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56,948 हो गया है. राज्य में अब तक 1,897 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 

-बुधवार को तमिलनाडु में कम से कम 817 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,545 हो गया है. वहीं, 136 लोगों की मौत हुई है. 

economictimes

-दिल्ली में बुधवार को सर्वाधिक 792 संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं. जिसके बाद कुल पॉज़िटिव केस बढ़कर 15,257 हो गए. यहां अब तक 303 मरीज़ो की जान जा चुकी है. 

-गुजरात में बीते 24 घंटे में 374 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 23 मरीज़ों की मौत हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या 15 हज़ार के पार चली गई है और 938 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले अहमदाबाद में 764 मरीज़ों की जान गई है.