भारत में ‘कोविड-19’ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. आज से देश की आम जनता भी टीका लगवा सकेगी. इस दौरान 60 साल से ऊपर के लोग और 45 से 59 साल तक के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, टीका लगवा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सभी को पहले ‘Co-WIN 2.0’ ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इस दौरान दूसरे चरण के लिए ‘Co-WIN 2.0’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुबह 9:00 बजे से शुरू हो चुका है. दोपहर 12 बजे से वैक्सीन लगनी शुरू होगी. सरकार ने रजिस्ट्रेशन और अप्वायंटमेंट के लिए एक यूजर मैन्युअल जारी किया है. आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन लगवाई है.
इन अस्पतालों में दी गई है सुविधा
आयुष्मान भारत PMJAY के तहत 10,000 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों और सीजीएचएस के तहत 600 से अधिक अस्पतालों को स्टेट स्कीम के तहत कोरोना टीकाकरण केंद्रों के तौर पर जोड़ा गया है. इस दौरान सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ‘कोविड-19’ वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी.
कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर अब भी कई लोगों को कोई जानकारी नहीं है. ख़ासकर वो लोग जिन्हें इंटरनेट और ऐप का इस्तेमाल करना नहीं आता उनके लिए ये सिरदर्दी का काम है. आप भी अपने पेरेंट्स को इन 7 तरीक़ों से ऐप के इस्तेमाल की जानकारी दी सकते हैं.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
1- कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए Co-WIN2.0, Aarogya Setu की मदद ली जा सकती है.
इन डॉक्युमेंट्स की होगी ज़रूरत
1. आधार कार्ड.
कितनी है वैक्सीन की क़ीमत?
कोरोना वैक्सीन के एक डोज के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये है, जिसमें 100 रुपये सर्विस टैक्स के जुड़ेंगे. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए आपसे 250 रुपये लिए जाएंगे. ये निर्णय ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के द्वारा लिया गया है.
बता दें कि सरकार द्वारा 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी जारी की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ऐसी 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट जारी की है जिनसे ग्रसित 45 से 59 वर्ष के रोगियों को इस बार वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ल्यूकेमिया बोन मेरो, किडनी, लिवर और हार्ट से जुड़ी बीमारयां शामिल हैं.