यूं तो कोई भी दिन महिलाओं के बिना चल सके, ये मुमक़िन नहीं. फिर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर हम एक ख़ास दिन इस दुनिया को संवारने वाली महिलाओं को समर्पित करते है. ये दिन वाकई हमें एहसास कराता है कि महिलाएं किस तरह हर क्षेत्र में बख़ूबी अपनी भूमिका निभा रही हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए इन महिलाओं के हवाले कर दिये.
अलग-अलग क्षेत्रों में कड़े संघर्ष के बाद क़ामयाबी पाने वाली 7 महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम के ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट और यू-ट्यूब पेज पर रविवार को अपनी कहानी बताई. इनमें किसान, स्वच्छता, दिव्यांगो के अधिकार, जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली कार्यकर्ताओं के साथ ही भूख़ों के लिए काम करने वाली महिला समेत कश्मीरी हस्तकला उद्योग को फिर से लोकप्रिय बनाने वाली महिलाएं शामिल हैं.
पीएम मोदी ने इन 7 महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंपते हुए ट्वीट किया, ‘जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं. जिंदगी में ख़ास मुक़ाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए आज साझा करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें.’
ये हैं वो 7 महिलाएं
स्नेहा मोहनदौस
स्नेहा चेन्नई की रहने वाली हैं. भूख़ों का पेट भरने के लिए फ़ूड बैंक नाम से संगठन चलाती हैं.
You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n
मालविका अय्यर
तमिलनाडु की रहने वाली मालविका बम धमाके में बुरी तरह जख़्मी हो गईं थीं. आज प्रेरक वक़्ता और दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं.
Acceptance is the greatest reward we can give to ourselves. We can’t control our lives but we surely can control our attitude towards life. At the end of the day, it is how we survive our challenges that matters most.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Know more about me and my work- @MalvikaIyer #SheInspiresUs pic.twitter.com/T3RrBea7T9
अरीफ़ा जान
कश्मीर की परंपरागत हस्तकला को बढ़ावा देकर सैकड़ों लोगों को रोज़गार दे रही हैं.
This gesture by PM @narendramodi has boosted my morale and it’ll help me to work harder for the betterment of craft as well as the artisans all over Kashmir.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
I feel it is important for more women to focus on becoming self-reliant and help other women. #SheInspiresUs
कल्पना रमेश
हैदराबाद की रहने वाली कल्पना जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही हैं.
I never imagined I could bring back birds to a lake or tweet from our PMs handle. With a firm resolve, the impossible can emerge. We can bring a change in the communities with collective action on how we manage water resources. Let us be become problem solvers.@kalpana_designs
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
विजया पवार
विजया महाराष्ट्र में बंजारा समुदाय की हस्तकला को बढ़ावा दे रही हैं.
You have heard about handicrafts from different parts of India. My fellow Indians, I present to you handicrafts of the Banjara community in rural Maharashtra. I have been working on this for the last 2 decades and have been assisted by a thousand more women- Vijaya Pawar pic.twitter.com/A3X47245E3
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
कलावती देवी
कानपुर की महिला राजमिस्त्री कलावती सवच्छता के क्षेत्र में काम कर रह हैं. अब तक चार हजार से अधिक शौचालय बनवा चुकी हैं.
मैं जिस जगह पे रहती थी, वहां हर तरफ गंदगी ही गंदगी थी। लेकिन दृढ़ विश्वास था कि स्वच्छता के जरिए हम इस स्थिति को बदल सकते हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
लोगों को समझाने का फैसला किया। शौचालय बनाने के लिए घूम-घूमकर एक-एक पैसा इकट्ठा किया।
आखिरकार सफलता हाथ लगी।
कलावती देवी, कानपुर #SheInspiresUs pic.twitter.com/t9b6deXt4g
वीणा देवी
वीणा बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं. अपने पलंग के नीचे मशरूम उगाकर सुर्खियों में आईं. आज हजारों किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रेरित कर उनकी जिंदगी बदल चुकी हैं.
जहां चाह वहां राह… इच्छाशक्ति से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
मेरी वास्तविक पहचान पलंग के नीचे एक किलो मशरूम की खेती से शुरू हुई थी।
लेकिन इस खेती ने मुझे न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाकर एक नया जीवन दिया।
वीणा देवी, मुंगेर #SheInspiresUs pic.twitter.com/MkfyZ8mnZp