मॉर्डन युग के मॉर्डन बच्चे हर दिन नया कीर्तिमान रच रहे हैं. इन्हीं नये कीर्तिमानों की वजह से वो न्यूज़पेपर, टीवी और वेबसाइट्स की हेडलाइन बन जाते हैं. जैसे इन दिनों कनाडा की 7 वर्षीय सभी की नज़रों में छाई हुई है.  

आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 वर्षीय Rory Van Ulft इतनी छोटी सी उम्र में 80 किलो वज़न उठा लेती है. यही नहीं, कुछ समय पहले ही उसने 30 किलो ग्राम भार वर्ग में ‘यूएसए वेटलिफ़्टिंग अंडर -11’ और ‘अंडर -13’ के यूथ नेशनल चैंपियन का ताज अपने नाम किया. इसी के साथ वो इतिहास की सबसे कम उम्र की अमेरिकी युवा नेशनल चैंपियन बन गई है.

बताया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे मज़बूत बच्ची है और अब प्रति सप्ताह करीब नौ घंटे जिमनास्टिक ट्रेनिंग में बिताती है. इसके अलावा चार घंटे वेट लिफ़्टिंग में बिताती है. 80 किलो वज़न उठाने वाली ये बच्ची सोशल मीडिया पर तमाम लोगों को हैरान कर रही है.


Rory का कहना है कि वो हमेशा प्रैक्टिस को बेहतर बनाने के लिये सोचती है. न तो वो मुकाबले से पहले ज़्यादा सोचती है और न ही बाद में.