देश के बड़े-बड़े नेताओं ने बेरोज़गारी फैलने की बात को सरासर नकारा है. सरकार के समर्थकों ने इसे विपक्षी पार्टी का षड्यंत्र बताया है.
Engineering, Arts, Diploma graduates & post-graduates apply for the post of government sanitation workers in #TamilNadu. Nearly 7000 applicants apply for 549 posts@madhavpramod1 with the details pic.twitter.com/HIb5P2mU4r
— Mirror Now (@MirrorNow) November 29, 2019
Outlook की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 7000 इंजीनियर्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा धारकों ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में 549 सरकारी सफ़ाईकर्मी के पोस्ट के लिए फ़ॉर्म भरा है.

वेरिफ़िकेशन के बाद पता चला कि 70 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने SSLC पूरी की है और इनमें से ज़्यादातर लोग इंजीनियर, पोस्ट-ग्रैजुएट, ग्रैजुएट और डिप्लोमा-होल्डर हैं.

कुछ ग्रैजुएट्स ने बताया कि उनके पास ढंग की नौकरी नहीं है. उन्हें 6-7 हज़ार की प्राइवेट फ़र्म की 12 घंटे की नौकरी करनी पड़ रही है जिसमें कोई जॉब सिक्योरिटी नहीं है.