लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 76 जवान घायल हुए थे. सेना के अधिकारियों ने NDTV से बात-चीत में ये बात कही.


अधिकारियों ने ये भी बताया कि कोई भी सैनिक बुरी तरह घायल नहीं है और अगले हफ़्ते तक सभी ड्यूटी पर वापस लौट सकते हैं.  

Dinamani

घायलों में से 18 लेह के अस्पताल में भर्ती हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये सैनिक 15 दिनों में ही ड्यूटी पर वापस लौट जायेंगे. 56 सैनिक अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और हफ़्तेभर में ड्यूटी पर लौटेंगे.


बीते सोमवार को कर्नल बी.के.संतोष बाबु के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सैनिकों पर लोहे की छड़ें, पत्थर, कंटीली तार से पेट्रोल पॉइंट-14 पर हमला हुआ.  

Outlook

अभी तक बीजिंग की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर सूत्रों से पता चला है कि चीन के 45 सैनिक घायल हुए हैं/मारे गये हैं.