79 वर्षीय वीरम्मल अज़गप्पन ने तमिलनाडु के मेलुर तालुका के अरिट्टापट्टी गांव में चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया है. 


ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, वीरम्मल ने 190 वोट्स से चुनाव जीता. 

ANI से बातचीत में वीरम्मल ने कहा,

‘मेरे गांव के युवाओं ने मुझे चुना है. मेरी बढ़ती उम्र के बावजूद में लोगों के लिए काम करूंगी.’ 

वीरम्मल ने 7 अन्य कैंडिडेट्स को हराया. News18 की रिपोर्ट के अनुसार, वीरम्मल का ध्यान पानी और कृषियों की समस्याओं पर होगा.


रिपोर्ट्स के अनुसार, तिरुपूर के 82 वर्षीय मेट्टूपलायम ने भी चुनाव जीता.  

27 से 30 दिसंबर के बीच हुए इन चुनावों की काउंटिंग 2 जनवरी को हुई. 

वीरम्मल की जीत पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-