आज कल सभी फ़िटनेट फ़्रीक हो गये हैं. बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज़ वीडियो पोस्ट किया करते हैं. ऐसे ही फ़िटनेस फ़्रीक लोगों के लिये 82 वर्षीय दादी का एक वीडियो सामने आया है.
LMAO, nothing surprising in this, women from our previous generations can give us all a run for our money when it comes to lifting weights and doing other workouts 😂😂😂 https://t.co/TT1dGOD7F3
— Ted (@tedophile1) October 9, 2020
दादी की उम्र पर मत जाना, क्योंकि वो इस उम्र में साड़ी पहन कर Lifting Weights उठाते हुए नौजवानों को भारी टक्कर दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर संभालने वाली दादी किस तरह दोनों हाथों से Lifting Weights उठाये हुए हैं.
What’s your excuse? pic.twitter.com/GoR1s3HXn0#MondayMotivation
— Harsh Mariwala (@hcmariwala) October 19, 2020
वीडियो दादी के पोते Chirag Chordia द्वारा शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर दादी के कुछ और वीडियो भी सामने आये हैं. जिसे देख कर कई लोग मोटिवेट होने वाले हैं. फ़िटनेस फ़्रीक दादी से सिर्फ़ आम जनता ही नहीं, बल्कि भारतीय बिज़नेस टाइकून हर्ष मारिवाला भी काफ़ी इम्प्रेस नज़र आये. उन्होंने भी ये वीडियो शेयर किया है.
वाह… दादी जी वाह!