इस वर्ष 118 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अपने योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
इन सभी लोगों के बीच मालसी, देहरादून के 82 वर्षीय प्लास्टिक सर्जन योगी ऐरन को भी पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Appreciating the selfless deeds of Yogi Aeron, Jagdish Lal Ahuja, Sushovan Banerjee & Pawar Popatrao Bhaguji.
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 26, 2020
They have done great service to the nation and are more than deserving for receiving the Padma Shri award. #PadmaAwards2020 pic.twitter.com/rjFlVWYgDt
New Indian Express के मुताबिक़, वे पिछले 25 सालों से वंचित लोगों के जले हुए चेहरों का मुफ़्त में इलाज़ कर रहे हैं.
ऐरन 2006 से हर साल दो बार, दो हफ़्ते का शिविर लगाते हैं जिसमे वो ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों का चेहरा जलने के कारण उनके होंठ, गाल, नाक या चेहरे पर कहीं भी असर पड़ा होता है उसका इलाज़ करते हैं.
ऐरन को इस काम के लिए उनके दोस्त और कई NGOs आर्थिक मदद करते हैं.
अभी 10,000 से ज़्यादा पेशेंट एरोन की वेटिंग लिस्ट में हैं. आशा है कि अवॉर्ड मिलने से हुई चर्चा में आने के बाद ऐरन को आर्थिक तोर पर और मदद मिलेगी और वो लोगों का इलाज और तेज़ी से कर पाएंगे.