पुलिस का नाम सुनते ही हर किसी के दिल और दिमाग़ में एक भ्रष्ट पुलिसवाले की छवि बन जाती है. जी हां, अधिकतर लोग पुलिस को इसी रूप में पहचानते हैं. लेकिन उनके साहस और काम की तारीफ़ कोई नहीं करता. दिन हो या रात, त्यौहार हो या घर का कोई ज़रूरी काम, पुलिसवाले 24 घंटे लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. बावजूद इसके लोगों के दिमाग़ में पुलिस की छवि भ्रष्ट और पैसे लेने वाले की बनी हुयी है.
मगर ये बात भी सच है कि मुश्किल वक़्त में पुलिस ही हमारी मदद करती है.
ऐसी ही एक ख़बर आयी है पुणे से, जय जेठवा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने 10 मार्च को एक ट्ववीट कर मदद के लिए पुणे पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. जय ने बताया कि लातूर से एक मरीज़ को पुणे एयरपोर्ट से रूबी हॉल क्लीनिक ले जाने को लेकर मैंने ट्वीट कर पुणे पुलिस से रोड क्लीयर करने के लिए मदद मांगी थी. जय जेठवा के ट्वीट पर पुणे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल से Ok Noted. का रिप्लाई किया.
@PuneCityPolice A criticality injured patient from Latur will reach Pune airport around 4:30 pm today by air ambulance. Request your cooperation for road clearance on the way to Ruby Hall Clinic near Pune station.
— Jai Jethawa (@jaijethawa) March 10, 2018
इसके बाद जय जेठवा ने एक और ट्वीट में एम्बुलेंस का नंबर, एयरपोर्ट से रूबी हॉल क्लीनिक जाने का समय और मरीज़ के परिजनों का नंबर भी दिया. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काम किया और मरीज़ को समय से हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की.
Thank you for your response. Dodke sir had called me & I am updating him the timing, ambulance no. & contact person info.
— Jai Jethawa (@jaijethawa) March 10, 2018
पुणे पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस एयरपोर्ट से 8 किमी दूर रूबी हॉल क्लीनिक मात्र 9 मिनट में पहुंच गयी.
Patient reached within 9 minutes from airport to Ruby hosppune
Regards— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) March 10, 2018
इसके बाद जय ने मरीज़ के सुरक्षित और समय से हॉस्पिटल पहुंचने पर ट्रैफ़िक पुलिस का शुक्रिया अदा किया और मरीज़ की सलामती को लेकर जय ने कई और ट्वीट भी किये.
Thank you so much @PuneCityPolice . 🙌👏👏 Your traffic team have been a great help. Our friend has reached the hospital in no time and the treatment has begun. Thanks once again. https://t.co/HFMiVfzgFh
— Jai Jethawa (@jaijethawa) March 10, 2018
पुणे पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी रिप्लाई आया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जब किसी को मदद की ज़रूरत थी और हम समय पर उसकी मदद कर पाए इसके लिए हम बेहद खुश हैं. पुणे शहर पुलिस हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर है.
We are glad, we could help when help was needed the most. Pune City Police is always at your service. #EveryLifeMatters pic.twitter.com/F9Wm92zc6I
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) March 11, 2018
सोशल मीडिया के इस दौर में क्या युवा, क्या पुलिस हर कोई हाईटेक हो चुका है. इंटरनेट और सोशल मीडिया के कारण अगर किसी की जान बच सकती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
इस पूरे घटनाक्रम ने बॉलीवुड फ़िल्म ट्रैफ़िक की याद ताज़ा कर दी.