माना आजकल के बच्चे बहुत तेज़ हैं. हम 90’s किड्स की तरह सिर्फ़ खाने,सोने और खेलने में नहीं लगे रहते हैं.
मगर एक नन्हे जनाब तो इतने ज़्यादा तेज़ निकले कि ग्रेजुएट तक होने वाले हैं. मतलब भई कुछ ज़्यादा ही तेज़…
बेल्जियम का रहने वाला 9 वर्षीय लॉरेंट सिमंस बहुत जल्द ही ग्रेजुएट होने वाले हैं.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, सिमंस Eindhoven University of Technology में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक उनकी डिग्री समाप्त भी हो जाएगी.
अगर आपको लगता है कि बस इतना ही है, तो रुकिए, वो आगे मेडिकल की डिग्री के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में PhD भी करना चाहता है.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में TUE स्नातक की डिग्री के Sjoerd Hulshof, Education Director ने कहा,
विशेष छात्र जिनके पास ऐसा करने के लिए अच्छे कारण हैं वो एक समायोजित कार्यक्रम की व्यवस्था कर सकते हैं. उसी तरह से हम उन छात्रों की मदद करते हैं जो टॉप स्पोर्ट्स में भाग लेते हैं.
सिमंस को अपने कुत्ते, सैमी के साथ खेलना बहुत पसंद है.
ख़ैर, सिमंस के माता-पिता इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि वो अपना बचपन भी अच्छे से जिए.