बिहार की राजधानी पटना पिछले कई हफ्तों से पानी में डूबी हुई है. मुसीबत की इस घड़ी में हर तरफ़ से लोग मदद करने में लगे हुए हैं. मदद कर रहे इन्हीं हाथों में से एक हाथ नौ साल की बच्ची सिद्धि श्रेया का भी है.
समस्तीपुर की रहने वाली इस मासूम बच्ची ने अपनी गुल्लक फोड़ कर उसमें जमा 11 हज़ार रुपये लोगों की मदद करने के लिए दे दिए. इस काम के लिए वो पटना आ पहुंची.
लोगों की मदद करने के लिए सिद्धि पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव के पास पहुंची और उनको पैसे सौंपे. पप्पू यादव ने सिद्धि श्रेया की फ़ोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उसका आभार जताया है.
यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है। अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 3, 2019
बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!@ANI pic.twitter.com/FjJPIoXrB4
सिद्धि के परिजनों ने बताया कि पटना में पानी से परेशान लोगों को देखकर श्रेया ने गुल्लक फोड़ दी और कहा कि वो मदद करेगी.
बिहार में बारिश रुकने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. मौसम विभाग ने जहां दो दिन का हाई अलर्ट जारी किया है, वहीं पटना के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति है.
बिहार में बारिश रुकने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. मौसम विभाग ने जहां दो दिन का हाई अलर्ट जारी किया है, वहीं पटना के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति है.