हम में से कितने लोग हैं, जो ये कहते हैं कि हम कल से ये करेंगे वो करेंगे, लेकिन हम शायद कहते ही रहते हैं. कुछ लोग होते हैं, जो कहते नहीं करते हैं, उनमें से हैं गुरुग्राम के 91 साल के बुज़ुर्ग, जो हर दिन पेड़ों को पानी देते हैं, वो भी अपने घर के ही नहीं बल्कि सड़क पर उगे पेड़ों को.
इनका वीडियो आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने शेयर किया है. उम्र के चलते शरीर कई बीमारियों को घर बनता जाता है, ऐसे ही इनको पीठ का दर्द रहता है फिर भी हर दिन सुबह 4 बजे सड़क किनारे पौधों को पानी देते हैं.
आप की उम्र 91 साल है, कमर भी दुख्ती है।
— Nitin Sangwan, IAS (@nitinsangwan) October 19, 2020
फिर भी, गुड़गांव में हर रोज सुबह 4 बजे पब्लिक रोड़ पर पौधों को पानी देने पहुंच जाते हैं।
दिल से सलाम 🙏🙏 pic.twitter.com/5M8sVss4aL
लोगों ने इनके जज़्बे को सलाम करते हुए, इन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है.
I always think that who will keep this legacy , attitude and way of living life now onwards.
— Dr. sanjay Mehta, Ph.D (@sanjaykom2000) October 19, 2020
We see such people from disappearing slowly from our surroundings. We are busy in our own world.
The time is short to learn from this generation.Let’s get be fortunate to feel them. नमन
इनका संकल्प काबिले तारीफ है🙏 लेकिन इन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए। चलते ट्रैफिक सड़क पर उस समय उजाला बहुत कम होती है और गाड़ियां स्पीड में जो कि खतरे से खाली नहीं।
— Rajesh poddar (@Rajeshpoddar00) October 19, 2020
Salute the honest bunch from the previous generation …. Most of the upright people from that generation are just unbelievably committed, focussed n unstoppable.
— Tania Ganguly (@TaniaGanguly007) October 19, 2020
Salute and hundreds of now to this great son of India
— Natul.B.Jain.. (@natulbj2b) October 19, 2020
If such kind of ppl surround the world then only our earth will be safe & beautiful..
— Aakanksha sharma (@AAKANKSHA183) October 19, 2020
Proud of you dadaji🙏
आप जैसे अधिकारी अगर इनका सम्मान करते हुए पुरष्कृत करें तो हौसलाअफजाई भी होगी और दूसरों को प्रेरणा भी मिलेगी।
— मनोज k. सिंह (@imanoj11) October 19, 2020
इस वीडियो को अबतक 13 हज़ार लाइक्स और 11 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
आपको बता दें, इनके अलावा दिल्ली में बुज़ुर्ग सरदारजी, जिन्होंने पिछली गर्मियों में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया था और लखनऊ में 80 वर्षीय कुली, जिन्होंने दिहाड़ी मज़दूरों का मुफ़्त में सामान उठाया था.