हम में से कितने लोग हैं, जो ये कहते हैं कि हम कल से ये करेंगे वो करेंगे, लेकिन हम शायद कहते ही रहते हैं. कुछ लोग होते हैं, जो कहते नहीं करते हैं, उनमें से हैं गुरुग्राम के 91 साल के बुज़ुर्ग, जो हर दिन पेड़ों को पानी देते हैं, वो भी अपने घर के ही नहीं बल्कि सड़क पर उगे पेड़ों को.

इनका वीडियो आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने शेयर किया है. उम्र के चलते शरीर कई बीमारियों को घर बनता जाता है, ऐसे ही इनको पीठ का दर्द रहता है फिर भी हर दिन सुबह 4 बजे सड़क किनारे पौधों को पानी देते हैं.

लोगों ने इनके जज़्बे को सलाम करते हुए, इन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है.

इस वीडियो को अबतक 13 हज़ार लाइक्स और 11 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

आपको बता दें, इनके अलावा दिल्ली में बुज़ुर्ग सरदारजी, जिन्होंने पिछली गर्मियों में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया था और लखनऊ में 80 वर्षीय कुली, जिन्होंने दिहाड़ी मज़दूरों का मुफ़्त में सामान उठाया था.